Infertility due to big Endometrial cysts and successful pregnancy using advanced IVF technology.
- Santati Fertility Center
- 23 June 2021
सपना और राज के शादी को १५ साल बित चुके थे, लेकिन ये दोनों संतान सुख से वंचित थे। जिसके चलते वह दोनों बहुत परेशान रहते थे। शादी के ५-६ साल तक सब कुछ ठीक लग रहा था ! लेकिन जैसे समय चल रहा था दोनों की परेशानी भी बहुत बढ़ रही थी। जहाँ कहाँ ये दोनों जाते थे रिश्तेदार, दोस्त बच्चे के बारे मैं पूछते थे और हम दोनों इस वजह से दिन ब दिन दुखी हो रहे थे। ६-७ साल होने के बाद सपनाने अपने बांझपन का कही जगह इलाज करवाया, परंतु किसी भी उपचार से सपना को कोई बच्चे का लाभ नहीं मिल पाया। सपना और राज पूरी तरह से हताश, दुःखी हो चुके थे और उन्होंने बच्चा होने की पूरी उम्मीद अब छोड़ दी थी।
एक दिन ऐसे मे सपना और राज को संतती फर्टिलिटी & आय.व्ही.एफ़ सेंटर के बारे मे जानकरी प्राप्त हुई। और उन्होंने संतती फर्टिलिटी सेंटर जाने का निर्णय लिया। जून २०१९ मे सपना और राज पहिली बार संतती फर्टिलिटी सेंटर में आकर डॉ.स्वाती डोंगरे मॅडम से मिले उन्होंने सपना की जांच करने की सलाह दी। यह जांच के रिपोर्ट के अनुसार सपना के गर्भाशय थैली मे काफी बड़े ENDOMETERIAL CYST थे। जिसके चलते बच्चा बनने मे दिक्कत हो रही थी। यह CYST के कारण HORMONS में भी गलत बदलाव ए थे और AMH नामक HORMON शरीर से काफी कम हो चूका था जिसके कारण EGGS की मात्रा कम हो चुकी थी। जब की सपना के शरीर मे ४-५ EGGS बची थी। अब ऐसी परिस्थिती मे NATRUALLY बच्चा होने की राह देखना फायदेमंद नहीं था। इसलिये डॉ. स्वाती मॅडम ने HYSTEROSCOPY नामक PROCEDURE से ENDOMETERIAL CYST निकाले। उसके बाद सपना का STIMULATION के लिए दवाइयाँ चालू कर दी। जो भी सपना के शरीर मे ४-५ अंडे बचे थे उनको बाहर निकालकर राज के शुक्राणु के साथ मिलाकर आय.व्ही.एफ़ तकनीक से बच्चा बनाया। जो अगली CYCLE मे सपना के गर्भाशय थैली मे ट्रान्सफर किया। अब सपना और राज बहुत खुश थे। जब प्रेगनेंसी की टेस्ट करवानी थी दोनो बहोत चिंतीत थे की क्या RESULT आऐगा ! लेकिन भगवान की कृपा और संतती टीम की प्रयास से सपना के पहले ATTEMPT मे ही गर्भवती हो चुकी थीं । दोनों के ख़ुशी का कोई ठिकाणा नहीं था। ज़िंदगी का सबसे बडा सपना सफल हो गया था। अगस्त २०२० मे राज और सपना को TWINS बेबी बॉय हो गये।
सपना और राज जैसे कहीं COUPLE IVF के जरिये माँ-बाप बनने काअपना सपना पूरा कर सकते हैं।
शब्दांकन : डॉ. क्लिटा परेरा.